किसानों के बीच आधी कीमत पर बीज का वितरण
फोटो फाइल : 14 चितरपुर डी बीज वितरण करते संघ के लोगगोला.गोला में ग्रामीण विकास संघ ने किसानों के बीच आधी कीमत पर आलू के बीज का वितरण किया. इस दौरान 117 किसानों को 14 सौ रुपये प्रति बोरी आलू का बीज दिया गया. संघ के अशोक महतो ने बताया कि आलू की बीज काफी […]
फोटो फाइल : 14 चितरपुर डी बीज वितरण करते संघ के लोगगोला.गोला में ग्रामीण विकास संघ ने किसानों के बीच आधी कीमत पर आलू के बीज का वितरण किया. इस दौरान 117 किसानों को 14 सौ रुपये प्रति बोरी आलू का बीज दिया गया. संघ के अशोक महतो ने बताया कि आलू की बीज काफी महंगा हो गया है. बीज लगभग 27-28 सौ रुपये क्विंटल बिक रहा है. इसके कारण गरीब किसान आलू की खेती नहीं कर पायेंगे. इसके कारण किसानों को बीज दिया जा रहा है. मौके पर उप प्रमुख शंकर दयाल महतो, रामदेव नायक, आसाराम महतो, रामवृक्ष मांझी, बंधनी देवी, राजलक्ष्मी देवी, मंगल राम बेदिया, सुनीता देवी, रीता देवी, बालेश्वर महतो, सीताराम महतो, पार्वती देवी आदि उपस्थित थे.