डीएवी की निदेशक को किया सम्मानित

20 के बूथ स्तरीय सेमिनार को सफल बनायें फोटो 14गिद्दी4-बैठक में उपस्थित मासस के लोग गिद्दी(हजारीबाग).मासस की डाड़ी पंचायत बूथ स्तरीय बैठक मंगलवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता धनू महतो ने की. संचालन राजकुमार लाल ने किया. बैठक में डाड़ी पंचायत के 88, 89, 90, 91 व 92 बूथ कमेटी का गठन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:47 AM

20 के बूथ स्तरीय सेमिनार को सफल बनायें फोटो 14गिद्दी4-बैठक में उपस्थित मासस के लोग गिद्दी(हजारीबाग).मासस की डाड़ी पंचायत बूथ स्तरीय बैठक मंगलवार को गिद्दी सी में हुई. इसकी अध्यक्षता धनू महतो ने की. संचालन राजकुमार लाल ने किया. बैठक में डाड़ी पंचायत के 88, 89, 90, 91 व 92 बूथ कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में सात-सात लोगों को रखा गया है. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने तथा 20 अक्तूबर को गिद्दी में आयोजित बूथ स्तरीय सेमिनार को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. डाड़ी पंचायत से सभी बूथ कमेटी के सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी. बैठक में बताया गया कि 21 अक्तूबर को रोयांग में सोधन महतो व धनेश्वर भुइयां का शहादत दिवस है. इसे सफल बनाने तथा इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों से भाग लेने की अपील की गयी. बैठक में मासस के जिला मंत्री देवचंद महतो, सैनाथ गंझू, आरडी मांझी, रूपू गंझू, सियाराम साह, राजबहादुर सिंह, सुनील कुमार, राजेश मुर्मू, सहजू प्रजापति, लखन राम, भगू महतो, असलम, रहमान, शिवनदंन, दिनेश कुमार, जयलाल महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version