झामुमो गरीब-गुरबों की पार्टी : विनोद
14 चितरपुर एल …बैठक में शामिल कार्यकर्ता.दुलमी. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बम्हनी के प्रांगण में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता संगठन मंत्री विनोद बिहारी महतो ने की. संचालन बासुदेव भोगता ने किया. मौके पर संगठन मंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा गरीब, मजदूरों की पार्टी है. यह हमेशा गरीबों के हित के लिए […]
14 चितरपुर एल …बैठक में शामिल कार्यकर्ता.दुलमी. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बम्हनी के प्रांगण में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता संगठन मंत्री विनोद बिहारी महतो ने की. संचालन बासुदेव भोगता ने किया. मौके पर संगठन मंत्री ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा गरीब, मजदूरों की पार्टी है. यह हमेशा गरीबों के हित के लिए आवाज उठाती रही है. बैठक में गांव की समस्याओं पर चर्चा की गयी. साथ ही फैक्टरी द्वारा गांव में फैलाये जा रहे प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की गयी. मौके पर धर्मनाथ महतो, प्यारे लाल महतो, चितन नायक, कजरु महतो, धनेश्वर गंझू, विशेश्वर भोगता, बलराम भोगता, खेमनाथ, सोहराय, टिकेंद्र, भादो, सुदल, ममता देवी, अनिता देवी, कुलदीप, पानो देवी, यशोदा देवी, बुधनी देवी, मालो देवी, गांगी देवी, जतरी देवी, सुभाषो देवी, प्रदीप, अनिल, गोपाल सहित कई लोग मौजूद थे.