ट्रांसपोर्टरों से वार्ता कराने का आश्वासन
सेल समिति ने बीडीओ से मुलाकात की गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी सी लोकल सेल समिति की नयी कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने मंगलवार को डाड़ी बीडीओ से मुलाकात की. सेल समिति के पदाधिकारियों ने बीडीओ से कहा कि आंदोलन के दौरान ट्रांसपोर्टरों से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था. हमलोग मजदूरों के हित में ट्रांसपोर्टरों से वार्ता […]
सेल समिति ने बीडीओ से मुलाकात की गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी सी लोकल सेल समिति की नयी कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने मंगलवार को डाड़ी बीडीओ से मुलाकात की. सेल समिति के पदाधिकारियों ने बीडीओ से कहा कि आंदोलन के दौरान ट्रांसपोर्टरों से वार्ता कराने का आश्वासन दिया था. हमलोग मजदूरों के हित में ट्रांसपोर्टरों से वार्ता करना चाहते हंै. बीडीओ ने अरगडा महाप्रबंधक से मोबाइल पर वार्ता की. इसके पश्चात बीडीओ सुधीर प्रकाश ने सेल समिति के पदाधिकारी व सदस्यों से कहा कि दो-तीन दिनों के अंदर ट्रांसपोर्टरों से वार्ता करा दी जायेगी. बीडीओ से मुलाकात करने वालों में सेल समिति के अध्यक्ष हुकूमनाथ महतो, सचिव विनोद महतो, दौलत महतो, अमरूल हुसैन, नेमन यादव, तुलसी महतो, लोबिंद करमाली, असलम, दिनेश कुमार महतो, दिनेश्वर महतो, एनुल अंसारी, सागिर, नागेश्वर महतो, खेमनाथ महतो, मोइन, भुवनेश्वर महतो आदि शामिल थे.