क्रशर चले, प्रदूषण रोकने का प्रयास हो : : मुखिया

14आर-जी-संबोधित करती मुखिया कलावती देवी.रामगढ़. दोहाकातु पंचायत के बनखेता स्थित हरेटोला में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया कलावती देवी ने की. उन्होंने कहा कि यहां क्रशर का संचालन हो, ताकि लोगों को रोजी-रोजगार मिल सके. क्रशर मालिकों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ग्रामीणों को रोजी-रोजगार के साथ बीमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:47 AM

14आर-जी-संबोधित करती मुखिया कलावती देवी.रामगढ़. दोहाकातु पंचायत के बनखेता स्थित हरेटोला में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया कलावती देवी ने की. उन्होंने कहा कि यहां क्रशर का संचालन हो, ताकि लोगों को रोजी-रोजगार मिल सके. क्रशर मालिकों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ग्रामीणों को रोजी-रोजगार के साथ बीमारी सौगात में नहीं मिले. इसके लिए प्रदूषण पर अंकुश लगाने का प्रयास होना चाहिए. मुखिया ने कहा कि बनखेता के उरवा से हलवादी तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. इसकी मरम्मत के लिए सामूहिक पहल होनी चाहिए. साथ ही गांव की सड़क पर प्रतिदिन तीन बार पानी का छिड़काव होना चाहिए, ताकि धूल कम उड़े. बैठक में क्रशर संचालकों ने मुखिया को आश्वस्त किया कि प्रदूषण पर अंकुश लगाया जायेगा. मौके पर उपमुखिया शिबू बेदिया, प्रदीप मुंडा, मीना देवी, बालकृष्ण मुंडा, रूपलाल बेदिया, बालकिशुन बेदिया, सुरेश बेदिया, निर्मल बेदिया, क्रशर संचालक एनुल अंसारी, अरुण अग्रवाल, संजय साव, मोहन महतो, रवींद्र मुंडा, संजय बेदिया, संजू, मनोज, पप्पू तिवारी, शीतल छाबड़ा सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version