मनरेगा मेला में कई जानकारी दी गयी
मनरेगा मेला का शुभारंभ फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन हुआ मांडू. मनरेगा के व्यापक प्रचार -प्रसार को लेकर बाजारटांड़ स्थित फुटबॉल मैदान में मनरेगा विभाग, मांडू द्वारा बुधवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मनरेगा मेला का शुभारंभ किया गया. मेला में मनरेगा मजदूरों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. उदघाटन मैच प्रखंड […]
मनरेगा मेला का शुभारंभ फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन हुआ मांडू. मनरेगा के व्यापक प्रचार -प्रसार को लेकर बाजारटांड़ स्थित फुटबॉल मैदान में मनरेगा विभाग, मांडू द्वारा बुधवार को दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय मनरेगा मेला का शुभारंभ किया गया. मेला में मनरेगा मजदूरों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. उदघाटन मैच प्रखंड के सोनडीहा बनाम ओरला टीम के बीच खेला गया. इससे पूर्व मैच का उदघाटन उप प्रमुख निरंजन सिंह ने मनरेगा मजदूर (खिलाडि़यों) से परिचय प्राप्त कर किया. फुटबॉल टूर्नामेंट मैच में प्रखंड की 16 टीम शामिल हैं. फाइनल मैच गुरुवार को खेला जायेगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह, बीपीओ निलेश कुमार, बीएओ शिववचन सिंह, विनोद प्रसाद सिन्हा, दीपक कुमार, डॉ सुनील कुमार कश्यप, संतोष कुमार रवि, संजय रजक, राकेश कुमार, गंगाधर चौधरी, जगेश्वर महतो आदि उपस्थित थे. मेला में लगाये गये स्टॉल : मनरेगा मेला में प्रखंड के मनरेगा मजदूरों के लिए स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, आधार कार्ड व भारतीय डाक विभाग व जिला सूचना एवं जनसंपर्क इकाई ने स्टॉल लगाये थे. स्वास्थ्य विभाग में मनरेगा मजदूर की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, मनरेगा में मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने व रोजगार की मांग के लिए आवेदन व आधार कार्ड बनाया जा रहा था. भारतीय डाक विभाग के स्टॉल में करीब 300 मनरेगा मजदूर के खाते खोले गये.