वादों को पूरा नहीं किया मोदी सरकार ने : रवि

फोटो फाइल 15आर-प्रदेश स्तरीय संवाद में इनौस के राष्ट्रीय महासचिव रवि राय व अन्य युवा.रामगढ़.सरकार बनाने से पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे आम जनता से किये गये थे, उसे भी मोदी सरकार ने पूरा नहीं किये. 100 दिनों में भ्रष्टाचार खत्म करने, काला धन विदेशों से वापस लाने और महंगाई कम करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

फोटो फाइल 15आर-प्रदेश स्तरीय संवाद में इनौस के राष्ट्रीय महासचिव रवि राय व अन्य युवा.रामगढ़.सरकार बनाने से पूर्व चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे आम जनता से किये गये थे, उसे भी मोदी सरकार ने पूरा नहीं किये. 100 दिनों में भ्रष्टाचार खत्म करने, काला धन विदेशों से वापस लाने और महंगाई कम करने की बात कही गयी थी. इनमें से एक भी वादे पूरे नहीं किये गये. उक्त बातें इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के राष्ट्रीय महासचिव रवि राय ने रामगढ़ के इनौस कार्यालय में आयोजित प्रदेश स्तरीय संवाद अभियान के दौरान रामगढ़-हजारीबाग के इनौस कार्यकर्ताओं से कही. झारखंड में 14 वर्षों के दौरान जो पार्टियां सत्ता में रहीं, उसने झारखंड के युवाओं के साथ धोखा किया. झारखंड के संसाधनों का उपयोग झारखंड के नवनिर्माण के लिए नहीं हुआ. मौके पर संयोजन समिति का गठन किया गया. इसमें जयवीर हांसदा, जन्मेजय तिवारी, सुनील किस्कू, करण बेदिया, निशान बेदिया, निर्मल बेदिया, विकास गोप, विकास हेंब्रम व पवन गोप हैं. समिति को संयोजक जनमेजय तिवारी को बनाया गया. मौके पर सुरेश कुमार बेदिया, दिनेश बेदिया, सुशांत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version