टूर्नामेंट से बढ़ता है उत्साह : बीडीओ
फोटो फाइल : 15 चितरपुर ए टूर्नामेंट का उदघाटन करते अतिथि रजरप्पा.रजरप्पा के डीएवी फुटबॉल मैदान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत दो दिवसीय मनरेगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार को किया गया. मुख्य अतिथि चितरपुर बीडीओ विकास तिर्की ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया. श्री तिर्की ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में […]
फोटो फाइल : 15 चितरपुर ए टूर्नामेंट का उदघाटन करते अतिथि रजरप्पा.रजरप्पा के डीएवी फुटबॉल मैदान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत दो दिवसीय मनरेगा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन बुधवार को किया गया. मुख्य अतिथि चितरपुर बीडीओ विकास तिर्की ने टूर्नामेंट का उदघाटन किया. श्री तिर्की ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में टूर्नामेंट होने से मनरेगा मजदूरों का उत्साह बढ़ता है. टूर्नामेंट में चितरपुर प्रखंड के चयनित मनरेगा जॉब कार्डधारी खिलाड़ी शामिल हुए. इस दौरान लारीकला बनाम भुचूंगडीह, बड़कीपोना बनाम बोरोबिंग, चितरपुर पूर्वी बनाम मारंगमरचा के बीच मैच खेले गये. इसमें भुचूंगडीह ने लारीकला को 3-1 से हराया. बोरोबिंग की टीम ने बड़कीपोना को पराजित किया. मारंगमरचा की टीम ने चितरपुर पूर्वी की टीम को पराजित किया. टूर्नामेंट का समापन 16 अक्तूबर को 11 बजे किया जायेगा. विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार दिया जायेगा. मौके पर बीपीओ विजय कुमार, अजीत कुमार, मो इरशाद, कुमार विवेक, दीपक गुप्ता, शत्रुघ्न सिन्हा, राजकुमार साव, कुणाल कुमार आदि उपस्थित थे.