आजसू ने खेल सामग्री का वितरण किया
फोटो फाइल : 15 चितरपुर सी खिलाडि़यों के बीच जरसी का वितरण रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आजसू कार्यालय में खिलाडि़यों के बीच खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आजसू नेता मुकेश सिन्हा व एजेएसएस के नेता रवींद्र प्रसाद वर्मा ने मायल व केंदवाडीह के खिलाडि़यों के बीच जरसी, फुटबॉल, बूट व नेट का वितरण […]
फोटो फाइल : 15 चितरपुर सी खिलाडि़यों के बीच जरसी का वितरण रजरप्पा.रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आजसू कार्यालय में खिलाडि़यों के बीच खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. आजसू नेता मुकेश सिन्हा व एजेएसएस के नेता रवींद्र प्रसाद वर्मा ने मायल व केंदवाडीह के खिलाडि़यों के बीच जरसी, फुटबॉल, बूट व नेट का वितरण किया. नेताओं ने कहा कि विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर खिलाडि़यों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है. मौके पर सुराली महतो, रंजीत प्रसाद, देवकी महतो, अमित महतो, रंजीत महतो, किशोर कुमार, नामधारी महतो, मो कलाम, मुकुंद कुमार, बलराम महतो, सुबेदार महतो, मिथुन कुमार, जयधन महतो आदि उपस्थित थे.