विभिन्न संगठनों ने चलाया स्वच्छता अभियान
फोटो फाइल संख्या 15 कुजू डी: अभियान में शामिल लोग कुजू.तोपा में विभिन्न संगठनों ने बुधवार से तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मातृभूमि सेवा संस्थान, नारी रक्षा दल, युवा अधिकार मंच के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने साफ -सफाई की. इसमें सीसीएल तोपा, परियोजना कार्यालय परिसर, स्टेट बैंक […]
फोटो फाइल संख्या 15 कुजू डी: अभियान में शामिल लोग कुजू.तोपा में विभिन्न संगठनों ने बुधवार से तीन दिवसीय स्वच्छता अभियान शुरू किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मातृभूमि सेवा संस्थान, नारी रक्षा दल, युवा अधिकार मंच के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने साफ -सफाई की. इसमें सीसीएल तोपा, परियोजना कार्यालय परिसर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हनुमान मंदिर, यात्री पड़ाव, बी टाइप मुख्य सड़क, शिव मंदिर में साफ -सफाई अभियान चलाया गया. यह अभियान 15 अक्तूबर से लेकर 17 अक्तूबर तक चलेगा. अभियान में तोपा पीओ अजय कुमार सिंह, प्रबंधक एसके दत्ता, आरके सिंह, संजय सिंह, एसएन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, समाजसेवी रंजीत कुमार, ओरला मुखिया निर्मल करमाली, रेवालाल महतो, विनोद प्रसाद, अरुण उरांव, रतन प्रसाद साहू, रामभजन महतो, धनेश्वर मांझी, राजेश्वर गंझू, प्रदीप कुमार राम, सबीता देवी, गीता देवी, रंजु देवी, बसंती देवी, संस्था के अनिल कुमार, सावन बेदिया, कैलाश करमाली आदि उपस्थित थे.