सीसीएल मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने जांच की

जमीन अधिग्रहण के बिना ही नौकरी देने की शिकायतसिरका पीओ व अन्य अधिकारियों से पूछताछ की गिद्दी(हजारीबाग). सीसीएल मुख्यालय की दो सदस्यीय विजिलेंस टीम बुधवार को सिरका पहुंची और जमीन से संबंधित जांच -पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, सिरका में राजेश महतो को इस वर्ष ही जमीन के बदले नौकरी मिली है. सीसीएल प्रबंधन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

जमीन अधिग्रहण के बिना ही नौकरी देने की शिकायतसिरका पीओ व अन्य अधिकारियों से पूछताछ की गिद्दी(हजारीबाग). सीसीएल मुख्यालय की दो सदस्यीय विजिलेंस टीम बुधवार को सिरका पहुंची और जमीन से संबंधित जांच -पड़ताल की. जानकारी के अनुसार, सिरका में राजेश महतो को इस वर्ष ही जमीन के बदले नौकरी मिली है. सीसीएल प्रबंधन ने उसकी जमीन को वर्षों पहले अधिग्रहण किया था. विजिलेंस टीम को शिकायत मिली थी कि सीसीएल प्रबंधन ने जमीन का अधिग्रहण किया भी नहीं है, लेकिन राजेश महतो को नौकरी दे दी है. विजिलेंस टीम ने अरगडा महाप्रबंधक कार्यालय में क्षेत्र के कई अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ की. इसके बाद विजिलेंस की टीम सिरका गयी. वहां पर सिरका पीओ व अन्य अधिकारियों से पूछताछ की. सिरका पीओ ने उन्हें बताया कि वर्षों पहले ही सीसीएल ने जमीन अधिग्रहण कर लिया है. इस अधिग्रहित जमीन में ओबी डंप किया जा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि राजेश महतो को नौकरी प्रबंधन ने इस वर्ष दी है. जांच -पड़ताल करने के बाद विजिलेंस की टीम रांची लौट गयी. विजिलेंस टीम में संजय कुमार व एक अन्य अधिकारी शामिल थे.