आजसू अपने बूते लड़ेगी चुनाव : सीपी चौधरी
15बीएचयू-10-उपस्थित पूर्व मंत्री व अन्य.भदानीनगर.पहले की तरह इस बार भी आजसू अपने दम-खम से चुनाव लड़ेगी. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आजसू अपनी जीत प्राप्त करेगी. यह बातें पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. उन्होंने मतकमा चौक के समीप पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं का […]
15बीएचयू-10-उपस्थित पूर्व मंत्री व अन्य.भदानीनगर.पहले की तरह इस बार भी आजसू अपने दम-खम से चुनाव लड़ेगी. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आजसू अपनी जीत प्राप्त करेगी. यह बातें पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कही. उन्होंने मतकमा चौक के समीप पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जारी है. पंचायत स्तर सम्मेलन के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है. कहा कि बड़कागांव क्षेत्र की जनता की प्रमुख समस्याओं को चुनावी एजेंडा में शामिल कर चुनाव लड़ने का काम किया जायेगा. इस बार आजसू के नेतृत्व में सरकार बनेगी. मौके पर जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, कमलेश यादव, राजेश राम रविदास, मदन मुंडा, बालेश्वर करमाली, समीर बेदिया, विजय यादव, जगतपाल करमाली, कुलदीप राम आदि उपस्थित थे.