लीड के साथ) बाबूलाल का मतकमा चौक पर स्वागत

15बीएचयू-9-मरांडी का स्वागत करते लोग.भदानीनगर. पीटीपीएस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जाने के क्रम में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का बुधवार को दुर्गाचरण प्रसाद व भुन्नू सिंह के नेतृत्व में झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मतकमा चौक पर स्वागत किया. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि मुंडा सरकार हो या हेमंत सरकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 11:49 AM

15बीएचयू-9-मरांडी का स्वागत करते लोग.भदानीनगर. पीटीपीएस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने जाने के क्रम में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का बुधवार को दुर्गाचरण प्रसाद व भुन्नू सिंह के नेतृत्व में झाविमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मतकमा चौक पर स्वागत किया. मौके पर श्री मरांडी ने कहा कि मुंडा सरकार हो या हेमंत सरकार, सभी ने झारखंडियों को ठगने का काम किया है. लेकिन इस बार के चुनाव में यहां की जनता उन्हें अवश्य सबक सिखायेगी. स्वागत करने वालों में सीएस कसेरा, लक्खी राणा, ब्रह्मदेव महतो, सोमर गंझू, मो इरफान, गहन टुडू, जावेद, दीनानाथ, अमोद प्रसाद, त्रिलोकी गिरी, दीपक सिंह, दीपेश्वर राम, राजदीप, राकेश आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version