4)लीड) विकास के लिए जरूरी है एक मंच पर आना : चंद्रप्रकाश
15बीएचयू-7-सेमिनार में उपस्थित चंद्रप्रकाश, लोकनाथ व अन्य. 8-सेमिनार में जुटे क्षेत्र के नागरिक.फ्लैग-कार्यक्रम-विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए आजसू का सेमिनारसेमिनार में लोगों ने दिये सुझाव.भुरकुंडा.आजसू पार्टी ने बुधवार को जेएम कॉलेज, भुरकुंडा के प्रांगण में कोयलांचल के विकास को लेकर ब्लू प्रिंट बनाने व विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को लेकर सेमिनार का आयोजन किया. […]
15बीएचयू-7-सेमिनार में उपस्थित चंद्रप्रकाश, लोकनाथ व अन्य. 8-सेमिनार में जुटे क्षेत्र के नागरिक.फ्लैग-कार्यक्रम-विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए आजसू का सेमिनारसेमिनार में लोगों ने दिये सुझाव.भुरकुंडा.आजसू पार्टी ने बुधवार को जेएम कॉलेज, भुरकुंडा के प्रांगण में कोयलांचल के विकास को लेकर ब्लू प्रिंट बनाने व विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने को लेकर सेमिनार का आयोजन किया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, केंद्रीय प्रवक्ता प्रभाकर तिर्की व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने किया. सेमिनार में शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी, वृद्धा पेंशन, छात्रवृत्ति, इंदिरा आवास, विधवा पेंशन, रोजगार समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. सेमिनार में चंद्रप्रकाश ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सभी नागरिकों को एक मंच पर आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आजसू पूरे राज्य में अभियान चला कर लोगों का सुझाव प्राप्त कर रही है. लोग क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने की तरकीब बता रहे हैं. लोकनाथ महतो ने कहा कि पार्टी हमेशा जनता के बीच जाकर उनकी समस्या के समाधान की कोशिश करती है. सेमिनार को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया. सेमिनार में जुटे क्षेत्र के नागरिकों ने क्षेत्र की समस्याओं व समाधान के उपायों के बाबत अपने सुझाव दिये. सेमिनार की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी ने की. संचालन जिला अध्यक्ष विजय साहू ने किया. मौके पर डॉ संजय कुमार सिन्हा, परमजीत सिंह धामी, प्रवीण राजगढि़या, धनंजय अग्रवाल, शत्रुघ्न सिंह, भवानी महतो, विमल राय, आरपी कुमार, राजेंद्र सिंह दारा, जितेंद्र महतो, अशोक कुमार मिश्रा, यूएस पांडेय, विनय सिंह चौहान, अजय मेहता, वीरेंद्र दांगी, अवधेश सिंह, रूपेश विश्वकर्मा, निर्मल, बृजमोहन सिंह, अशोक सोनी, नकुल प्रसाद, अमरेश सिंह, जितेंद्र महतो, निरंजन तिवारी, सुनील महतो, राजेंद्र महतो आदि उपस्थित थे. सेमिनार की सफलता में दिलीप दांगी, विंदेश बेदिया, राजन सिंह, मुन्ना श्रीवास्तव, कामेश्वर मेहता, प्रभाष दास, कृष्णा चौरसिया, रोहित महतो, पिंटू, संजय, रूपेश दांगी आदि का योगदान रहा. सही नीति से होगा विकास : रोशनलाल.केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विस क्षेत्र प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सही नीति जरूरी है. जनता यहां व्याप्त समस्याओं को जानती है. उसे दूर करने का उपाय भी जनता बता सकती है. जरूरत है, सिर्फ इनके बीच जाकर इनकी बातें सुनने-समझने व इस पर अमल करने की. रोशनलाल ने कहा कि बड़कागांव विस क्षेत्र की जनता ने हमेशा विकास को तरजीह दी है. लेकिन दुर्भाग्य है कि उनका यह सपना कभी पूर्ण नहीं हो सका. आजसू इनकी उम्मीद पर खरा उतर कर दिखायेगी.