नये डीटीएम ने पदभार संभाला
नयानगर (बरकाकाना).सीआइसी रेलखंड में नये मंडल यातायात प्रबंधक के रूप में अखिलेश पांडेय ने पदभार संभाला. श्री पांडेय 2009 बैच के आइआरटीएस अधिकारी हैं. श्री पांडेय इससे पहले दक्षिण-पूर्व रेलवे टाटानगर में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के रूप में पदस्थापित थे. पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता बताते हुए श्री पांडेय ने कहा कि मालगाड़ी […]
नयानगर (बरकाकाना).सीआइसी रेलखंड में नये मंडल यातायात प्रबंधक के रूप में अखिलेश पांडेय ने पदभार संभाला. श्री पांडेय 2009 बैच के आइआरटीएस अधिकारी हैं. श्री पांडेय इससे पहले दक्षिण-पूर्व रेलवे टाटानगर में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के रूप में पदस्थापित थे. पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी प्राथमिकता बताते हुए श्री पांडेय ने कहा कि मालगाड़ी व सवारी गाड़ी का समयानुसार परिचालन करने, कोयला ढुलाई बेहतर करने, यात्रियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, रेल अधिकारी व कर्मी के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का काम किया जायेगा.