हार व जीत खेल के मुख्य हिस्से : विकास

फुटबॉल टूर्नामेंट में भुचूंगडीह ने बोरोबिंग को हराया फोटो फाइल : 16 चितरपुर डी मंच पर उपस्थित अतिथि रजरप्पा.रजरप्पा के डीएवी फुटबॉल मैदान में मनरेगा के अंतर्गत दो दिवसीय रोजगार मेला सह मनरेगा फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि चितरपुर के बीडीओ विकास तिर्की ने किया. मुख्य अतिथि श्री तिर्की ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

फुटबॉल टूर्नामेंट में भुचूंगडीह ने बोरोबिंग को हराया फोटो फाइल : 16 चितरपुर डी मंच पर उपस्थित अतिथि रजरप्पा.रजरप्पा के डीएवी फुटबॉल मैदान में मनरेगा के अंतर्गत दो दिवसीय रोजगार मेला सह मनरेगा फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि चितरपुर के बीडीओ विकास तिर्की ने किया. मुख्य अतिथि श्री तिर्की ने कहा कि हार व जीत दोनों खेल के मुख्य हिस्से हैं. हारने वाले खिलाडि़यों को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए और जीत के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके बाद महिलाओं के बीच कुरसी व सूई धागा दौड़ का आयोजन किया गया. कुरसी दौड़ में प्रथम ममता देवी, द्वितीय मीना देवी व तृतीय पुष्पांजलि देवी रहीं. सूई धागा दौड़ में प्रथम पुष्पांजलि देवी, द्वितीय चैती देवी व तृतीय रेखा देवी रहीं. फुटबॉल का फाइनल मैच भुचूंगडीह बनाम बोरोबिंग के बीच खेला गया. इसमें भुचूंगडीह ने बोरोबिंग को एक गोल से हरा कर शील्ड पर कब्जा जमाया. विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को अतिथि ने सम्मानित किया. मौके पर बीपीओ विजय कुमार, अजीत कुमार, मो इरशाद, कुमार विवेक, दीपक गुप्ता, शत्रुघ्न सिन्हा, राजकुमार साव, कुणाल कुमार तिवारी, प्रसादी महतो, गणेश महतो, महेंद्र नायक, सूरज कुमार दांगी, एकरामुल हक, रूपेश कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.