बाजार में फंस सकती है किशोर की मोटी रकम

रामगढ़.जमशेदपुर में किशोर पांडेय की हत्या के बाद कई तरह की चर्चा बाजार में आम है. किशोर पांडेय बाहुबली के साथ एक सफल कारोबारी बनने के राह पर भी अग्रसर था. कम समय में ही उसने रंगदारी व वसूली से मोटी रकम कमा ली थी. बताया जाता है कि कोयले के कारोबार व रियल इस्टेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

रामगढ़.जमशेदपुर में किशोर पांडेय की हत्या के बाद कई तरह की चर्चा बाजार में आम है. किशोर पांडेय बाहुबली के साथ एक सफल कारोबारी बनने के राह पर भी अग्रसर था. कम समय में ही उसने रंगदारी व वसूली से मोटी रकम कमा ली थी. बताया जाता है कि कोयले के कारोबार व रियल इस्टेट के धंधे में भी किशोर पांडेय का पैसा लगा हुआ था. बड़े ठेका कार्यों में भी पैसा लगा था. उसके कारोबार का संचालन कई लोगों द्वारा किया जाता था. हर तरह के कारोबार की जिम्मेवारी अलग-अलग लोगों को दी गयी थी, जो समय-समय पर किशोर पांडेय को रिपोर्ट करते थे.आशंका जतायी जा रही है कि अचानक किशोर पांडेय की हत्या होने के बाद मोटी रकम बाजार में फंस सकती है.

Next Article

Exit mobile version