कंप्यूटर सेंटर के बाहर से बाइक की चोरी
रामगढ़. नया बस पड़ाव स्थित आइमेक कंप्यूटर सेंटर के बाहर से कंडेर निवासी परमजीत महतो की बाइक (जेएच01बीजी-2623) की चोरी हो गयी. घटना गुरुवार की है. इस संबंध में रामगढ़ थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि रोयांग निवासी मिथिलेश कुमार महतो कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए बाइक से सेंटर […]
रामगढ़. नया बस पड़ाव स्थित आइमेक कंप्यूटर सेंटर के बाहर से कंडेर निवासी परमजीत महतो की बाइक (जेएच01बीजी-2623) की चोरी हो गयी. घटना गुरुवार की है. इस संबंध में रामगढ़ थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में कहा गया है कि रोयांग निवासी मिथिलेश कुमार महतो कंप्यूटर की पढ़ाई के लिए बाइक से सेंटर पहुंचा था. कुछ देर के बाद बाहर आने पर देखा कि उसकी बाइक नहीं थी.