खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास : चंद्रप्रकाश
ओंकार उच्च विद्यालय, मुर्राम कला का खेलकूद महोत्सव फोटो फाइल 16आर-बी-समापन समारोह में मौजूद विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य.रामगढ़. ओंकार उच्च विद्यालय मुर्राम कला का वार्षिक खेलकूद महोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने दीप जला कर वार्षिक खेलकूद महोत्सव के समापन समारोह का शुभारंभ किया. विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा […]
ओंकार उच्च विद्यालय, मुर्राम कला का खेलकूद महोत्सव फोटो फाइल 16आर-बी-समापन समारोह में मौजूद विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी व अन्य.रामगढ़. ओंकार उच्च विद्यालय मुर्राम कला का वार्षिक खेलकूद महोत्सव गुरुवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने दीप जला कर वार्षिक खेलकूद महोत्सव के समापन समारोह का शुभारंभ किया. विधायक चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास होता है. वे प्रारंभ से ही खेलकूद को बढ़ावा देते रहे हैं. विशिष्ट अतिथि मुर्रामकला पंचायत की मुखिया अर्चना महतो, कोठार पंचायत के मुखिया दिनेश मुंडा, एम महतो, चिंतामणि पटेल, शोभा राम महतो, प्रधानाध्यापक सुधांशु रंजन, शिक्षक नंदकिशोर महतो आदि ने भी अपने विचार रखे. स्वागत भाषण विद्यालय के सचिव दामोदर महतो ने दिया. अतिथियों ने विजेता बालक-बालिकाओं के बीच पुरस्कार वितरण किया. समारोह में महेश महतो, भोला राम महतो, दुधेश्वर महतो भुनेश्वर महतो, लालबिहारी महतो, बहाली करमाली, कुशल महतो आदि उपस्थित थे.