फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 22 से
घाटोटांड़.दीपावली के अवसर पर युवा स्पोर्टिंग क्लब, लइयो द्वारा 22 अक्तूबर से चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट स्थानीय ढोरठाटांड़ फुटबॉल मैदान में खेला जायेगा. टूर्नामेंट को लेकर ढोरठाटांड़ मैदान में बैठक हुई. अध्यक्षता बैजू महतो ने की. संचालन बाबूलाल महतो ने किया. बैठक मंे टूर्नामेंट को सफल बनाने पर विचार- […]
घाटोटांड़.दीपावली के अवसर पर युवा स्पोर्टिंग क्लब, लइयो द्वारा 22 अक्तूबर से चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. टूर्नामेंट स्थानीय ढोरठाटांड़ फुटबॉल मैदान में खेला जायेगा. टूर्नामेंट को लेकर ढोरठाटांड़ मैदान में बैठक हुई. अध्यक्षता बैजू महतो ने की. संचालन बाबूलाल महतो ने किया. बैठक मंे टूर्नामेंट को सफल बनाने पर विचार- विमर्श किया गया. नयी कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष बाबूलाल महतो, सचिव शिव नारायण महतो, सह सचिव पचु महतो, उपाध्यक्ष हीरा लाल महतो, कोषाध्यक्ष गंगा राम, सह कोषाध्यक्ष गनपत कुमार संरक्षक विश्वनाथ महतो, अर्जुन महतो, विजय महतो, पुनीत रजवार, गोविंद महतो, बसंत महतो, कैलाश महतो को बनाया गया है.