छात्रों के बीच साइकिल का वितरण
फोटो फाइल : 16 चितरपुर एच छात्रों को साइकिल देते अतिथिगोला.गोला प्रखंड परिसर में गुरुवार को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप ने 210 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा, मध्य विद्यालय बरलंगा, मध्य विद्यालय महलीडीह, मध्य विद्यालय सोसोकला, मध्य विद्यालय गंधौनिया, मध्य […]
फोटो फाइल : 16 चितरपुर एच छात्रों को साइकिल देते अतिथिगोला.गोला प्रखंड परिसर में गुरुवार को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कल्याण पदाधिकारी कृपाल कच्छप ने 210 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंदा, मध्य विद्यालय बरलंगा, मध्य विद्यालय महलीडीह, मध्य विद्यालय सोसोकला, मध्य विद्यालय गंधौनिया, मध्य विद्यालय पूरबडीह सहित कई स्कूलों के छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया. मौके पर बंधन राम, रंजीत प्रसाद, सोहन महतो, मो एनुल होदा, बन बिहारी महतो आदि शामिल थे.