अरगडा क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों ने देखा

फोटो 16गिद्दी1-प्रसारण देखते अरगडा महाप्रबंधक, अधिकारी व कर्मचारीगण गिद्दी(हजारीबाग).पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव ज्यते कार्यक्रम का उदघाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसका सीधा प्रसारण अरगडा क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक व स्कूली बच्चों ने टोंगी क्लब में देखा. अधिकारी व कर्मचारियों ने भी माना कि प्रधानमंत्री जो बातें कही है, उसे धरातल पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

फोटो 16गिद्दी1-प्रसारण देखते अरगडा महाप्रबंधक, अधिकारी व कर्मचारीगण गिद्दी(हजारीबाग).पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव ज्यते कार्यक्रम का उदघाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इसका सीधा प्रसारण अरगडा क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षक व स्कूली बच्चों ने टोंगी क्लब में देखा. अधिकारी व कर्मचारियों ने भी माना कि प्रधानमंत्री जो बातें कही है, उसे धरातल पर लागू किया जाये, तो निश्चित रूप से श्रमिकों में बदलाव आ सकता है. कार्यक्रम में अरगडा महाप्रबंधक एसएस अहमद, अधिकारी आरके अमर, बीपी सिंह, बीडी प्रसाद, एसओ प्रसाद, मोहन कुमार, रामेश्वर ओझा, आरके कुमार, बी कर्मकार, ज्योति कुमार, जगमीत कौर, निशा रंजन, अर्जना, मेघा जैन, कोशिश दत्ता, सुमित यादव, प्राचार्य शिवकुमार चौधरी, बीबी उपाध्याय, कीर्तन सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version