थाना प्रभारी अभियान चला कर मामले का निष्पादन करें

दारू थाना में क्राइम मिटिंग स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश16हैज18 में- क्राइम मीटिंग में एसपी मनोज कौशिक व अन्य. दारू . जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर दारू थाना भवन में एसपी मनोज कौशिक ने क्राइम मीटिंग की. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि सप्ताह का एक दिन तय करें जिसमें सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

दारू थाना में क्राइम मिटिंग स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश16हैज18 में- क्राइम मीटिंग में एसपी मनोज कौशिक व अन्य. दारू . जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर दारू थाना भवन में एसपी मनोज कौशिक ने क्राइम मीटिंग की. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि सप्ताह का एक दिन तय करें जिसमें सभी पुलिस बल थाना परिसर व आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाये. इस अभियान का रजिस्टर मेंटेन करें. महत्वपूर्ण निर्देश : पिछले तीन माह में करीब चार सौ अवैध पत्थर उत्खनन मामले में केस दर्ज किया गया. 250 मामले का निष्पादन किया गया. शेष करीब 150 मामले के निष्पादन के लिए थाना प्रभारी अभियान चला कर कार्रवाई करें. अगले माह के क्राइम मीटिंग में विस्तृत रिपोर्ट दें. जिले में कुल करीब 1800 मामले थाना में पंेडिंग है. नवंबर माह से सभी थाना क्षेत्र में कॉमीनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित करें. सार्जेंट मेजर दारू थाना में जरूरी संसाधन 15 दिन के अंदर उपलब्ध करायें. मौके पर सदर डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, ग्रामीण डीएसपी सतीश कुमार झा, पीसीआर डीएसपी एचएन रवि, मेजर राजेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर केके महतो समेत सभी अंचल के इंस्पेक्टर, दारू थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version