दो मोटरसाइकिल की चोरी
हजारीबाग. शहर के अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. चोरों ने बस स्टैंड पर खड़ी मोटरसाइकिल (जेएच02एल/8460) की चोरी कर ली. यह मोटरसाइकिल कोर्रा देवांगना चौक निवासी राजेंद्रनाथ शर्मा की है. दूसरी मोटरसाइकिल (जेएच 02 डब्लू 0231) भूमि उपसमाहर्ता कार्यालय के निकट से चोरी हुई. यह मोटरसाइकिल बड़कागांव अंचल कार्यालय के […]
हजारीबाग. शहर के अलग-अलग स्थानों पर खड़ी दो मोटरसाइकिल की चोरी हो गयी. चोरों ने बस स्टैंड पर खड़ी मोटरसाइकिल (जेएच02एल/8460) की चोरी कर ली. यह मोटरसाइकिल कोर्रा देवांगना चौक निवासी राजेंद्रनाथ शर्मा की है. दूसरी मोटरसाइकिल (जेएच 02 डब्लू 0231) भूमि उपसमाहर्ता कार्यालय के निकट से चोरी हुई. यह मोटरसाइकिल बड़कागांव अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी भोलानाथ पांडेय की है. मोटरसाइकिल के दोनों मालिकों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि शहर में प्रतिदिन दो-तीन मोटरसाइकिल की चोरी की घटना घट रही है. चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए सदर थाना में 29 पैंथर पुलिस और एक दर्जन टाइगर पुलिस को तैनात किया गया है. सदर थाना में 33 पुलिस पदाधिकारी पदस्थापित हैं. बावजूद मोटरसाइकिल चोरी की घटना बढ़ती जा रही है.