सबसे पहले उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज हुआ था

रामगढ़.अपराध जगत में सुर्खियां बटोरनेवाले किशोर पांडेय पर पहली बार शराब संबंधी 1994 में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था. उस जमाने में वह अपने पिता के साथ होटल संचालित करता था. बाद में अपने चाचा स्व भोला पांडेय के सान्निध्य में आने के बाद अपराध के क्षेत्र में पैठ बनाता चला गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

रामगढ़.अपराध जगत में सुर्खियां बटोरनेवाले किशोर पांडेय पर पहली बार शराब संबंधी 1994 में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था. उस जमाने में वह अपने पिता के साथ होटल संचालित करता था. बाद में अपने चाचा स्व भोला पांडेय के सान्निध्य में आने के बाद अपराध के क्षेत्र में पैठ बनाता चला गया. किशोर पांडेय पर विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज थे. इसमें पतरातू थाना कांड संख्या 136/94, दिनांक 05.06.94, धारा 47 (ए) उत्पाद अधिनियम, पतरातू (भुरकुंडा) थाना कांड संख्या 3/7, दिनांक 04.01.07, धारा 302/34 भादवि, पतरातू (भुरकुंडा) थाना कांड संख्या 76/7, दिनांक 01.04.07, धारा 380, 386, 120 बी भादवि, पतरातू थाना कांड संख्या 99/7, दिनांक 01.05.07, धारा 25 (1-बी/ए)/26/35 शस्त्र अधिनियम, पतरातू (भुरकुंडा) थाना कांड संख्या 134/08, दिनांक 21.07.08, धारा 302/34/120 बी भादवि, रामगढ़ थाना कांड संख्या 24/11, रामगढ़ थाना कांड संख्या 130/10, रामगढ़ थाना कांड संख्या 138/10, बड़कागांव थाना कांड संख्या 145/06, बरियातू थाना कांड संख्या 54/10, रांची कोतवाली थाना कांड संख्या 880/10, जगन्नाथपुर थाना कांड संख्या 148/09, हजारीबाग सदर थाना कांड संख्या 617/07 मामले दर्ज है. हालांकि कुछ मामलों में गवाह नहीं जुटने के कारण मामले खत्म होने के कगार पर थे और कई मामलों में वह अभी जमानत पर था.