profilePicture

गिद्दी की रुचिका का चयन इंफोसिस कंपनी में

फोटो 16गिद्दी5-रूचिता विश्वास गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी की रुचिका विश्वास का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी इंफोसिस (बंगलुरु) में इंजीनियर में हुआ है. उसकी सफलता पर गिद्दी क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है. रुचिका विश्वास गिद्दी सी ऑफिसर्स कॉलोनी की रहने वाली है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सिरका तथा 10वीं व 12वीं की शिक्षा श्रीकृष्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

फोटो 16गिद्दी5-रूचिता विश्वास गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी की रुचिका विश्वास का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनी इंफोसिस (बंगलुरु) में इंजीनियर में हुआ है. उसकी सफलता पर गिद्दी क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है. रुचिका विश्वास गिद्दी सी ऑफिसर्स कॉलोनी की रहने वाली है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर सिरका तथा 10वीं व 12वीं की शिक्षा श्रीकृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ से हुई है. हालांकि प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग नागपुर से बीटेक की पढ़ाई की है और एमटेक की पढ़ाई कर रही है. कैंपस प्लेसमेंट में रुचिका विश्वास ने बहुराष्ट्रीय कंपनी इंफोसिस में नौकरी करने का निर्णय लिया है. रुचिका विश्वास का कहना है कि मेहनत से कोई भी कार्य किया जाये, तो बेकार नहीं जाता है.

Next Article

Exit mobile version