एसोसिएशन की वार्ता विफल
गिद्दी(हजारीबाग). छोटानागपुर ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व ट्रांसपोर्टर के साथ गिद्दी में गुरुवार को वार्ता हुई. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर से गिद्दी सी से सौंदा साइडिंग कोयले की ढुलाई को लेकर भाड़ा निर्धारित करने की मांग रखी. ट्रांसपोर्टर ने एसोसिएशन की बात नहीं मानी. इसके कारण वार्ता विफल हो गयी. एसोसिएशन के […]
गिद्दी(हजारीबाग). छोटानागपुर ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन के पदाधिकारियों व ट्रांसपोर्टर के साथ गिद्दी में गुरुवार को वार्ता हुई. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर से गिद्दी सी से सौंदा साइडिंग कोयले की ढुलाई को लेकर भाड़ा निर्धारित करने की मांग रखी. ट्रांसपोर्टर ने एसोसिएशन की बात नहीं मानी. इसके कारण वार्ता विफल हो गयी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ट्रांसपोर्टर बाबूलाल गुप्ता को चेतावनी दी कि समय रहते हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो एसोसिएशन बाध्य होकर आंदोलन पर जायेगा. वार्ता में एसोसिएशन के विजय सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, महासचिव विनोद कुमार, मोजिम अंसारी, भीम बेदिया, पूसन गंझू, महेश गोप, रामप्रवेश गोप, राजेश प्रसाद, अनिल सिंह आदि शामिल थे.