किसानों को दी खेती की जानकारी

16बीएचयू-16-ग्राम सभा में जुटे लोग.भदानीनगर. ग्रामीण सेवा संघ की ओर से नाबार्ड प्रायोजित बाड़ी कार्यक्रम के तहत कडरू गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के परियोजना समन्वयक पिंटू लाल ने ग्रामीणों को परती जमीन को बारी बना कर अच्छा फसल पैदा करने की सलाह दी. कृषि विशेषज्ञ रमेश कुमार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

16बीएचयू-16-ग्राम सभा में जुटे लोग.भदानीनगर. ग्रामीण सेवा संघ की ओर से नाबार्ड प्रायोजित बाड़ी कार्यक्रम के तहत कडरू गांव में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के परियोजना समन्वयक पिंटू लाल ने ग्रामीणों को परती जमीन को बारी बना कर अच्छा फसल पैदा करने की सलाह दी. कृषि विशेषज्ञ रमेश कुमार व सुरेश प्रसाद ने मटर की खेती, आलू की खेती पर जोर देते हुए फसल को बीमारी से बचाव के बारे में बताया. सिंचाई प्रणाली के द्वारा खेती करने पर जोर दिया गया. मौके पर राजेश कुमार, सकलदेव, आशा राम बेदिया, अर्जुन बेदिया, रवि, चंदन आदि कृषक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version