जनवितरण प्रणाली के पदाधिकारियों के साथ मारपीट का आरोप

दो बोरा चावल ले जाने व रजिस्ट्रर फाड़ने का भी आरोप फोटो 16गिद्दी4-अध्यक्ष व सचिव गिद्दी(हजारीबाग).जनवितरण प्रणाली दुकान की चाबी व कुछ अन्य बातों को लेकर बड़काचुंबा रामनगर प्रेरणा महिला विकास संघ की पदाधिकारी व सदस्यों में गाली गलौज हुई. यह घटना गुरुवार दोपहर की है. विकास संघ की पदाधिकारियों ने तीन सदस्यों पर मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 11:02 PM

दो बोरा चावल ले जाने व रजिस्ट्रर फाड़ने का भी आरोप फोटो 16गिद्दी4-अध्यक्ष व सचिव गिद्दी(हजारीबाग).जनवितरण प्रणाली दुकान की चाबी व कुछ अन्य बातों को लेकर बड़काचुंबा रामनगर प्रेरणा महिला विकास संघ की पदाधिकारी व सदस्यों में गाली गलौज हुई. यह घटना गुरुवार दोपहर की है. विकास संघ की पदाधिकारियों ने तीन सदस्यों पर मारपीट करने, जबरन दो बोरा चावल ले जाने, रजिस्ट्रर फाड़ने व पैसे लेने का आरोप लगाया है. हालांकि सदस्यों ने कहा कि उनलोगों के साथ हमलोगों ने मारपीट नहीं की है. उनका आरोप सही नहीं है. जानकारी के अनुसार बड़काचुंबा रामनगर में जनवितरण प्रणाली दुकान है. इसे प्रेरणा महिला विकास संघ संचालित करती है. संघ में अध्यक्ष जयंती देवी व सचिव मुनती देवी है, जबकि 11 महिलाएं सदस्य के तौर पर है. अध्यक्ष जयंती देवी व सचिव मुनती देवी का कहना है कि लाभुकों के बीच चावल का वितरण कर रहे थे. इसी दौरान दुकान की चाबी के सवाल पर संघ की सदस्य मुनिया, पूनम व एक अन्य मुनिया देवी दोपहर में दुकान पहुंची और हमलोगों के साथ मारपीट करने लगी. अध्यक्ष व सचिव ने आरोप लगाया कि उनमें से दो महिलाएं 50-50 किलो चावल ले गयी है. साथ ही एक रजिस्ट्रर अपने साथ ले गयी और दूसरा रजिस्ट्रर फाड़ दी. अध्यक्ष व सचिव ने उनलोगों पर दुकान से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है. संघ की सदस्य पूनम देवी, मुनिया देवी का कहना है कि सदस्य रहने के सवाल पर कई तरह की बात जयंती व मुनती कर रही थी. इसका फैसला करने गये थे. हमलोगों ने उनलोगों का पिटाई नहीं की है, लेकिन दुकान बंद करने के दौरान उन्हें हो सकता है कुछ चोट लगी होगी.

Next Article

Exit mobile version