ओके…..खेल भावना से मैच खेले : चेयरमैन

डीएवी राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन फोटो – 17 घाटो – टूर्नामेंट का उदघाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य.घाटोटांड़.टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, घाटोटांड़ की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय डीएवी राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि सह विद्यालय प्रबंध समित के चेयरमैन टिस्को अधिकारी पीके ढल ने स्थानीय डीएवी मैदान में किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

डीएवी राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन फोटो – 17 घाटो – टूर्नामेंट का उदघाटन करते मुख्य अतिथि व अन्य.घाटोटांड़.टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, घाटोटांड़ की मेजबानी में आयोजित दो दिवसीय डीएवी राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि सह विद्यालय प्रबंध समित के चेयरमैन टिस्को अधिकारी पीके ढल ने स्थानीय डीएवी मैदान में किया. मुख्य अतिथि पीके ढल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद जरूरी है. विशिष्ट अतिथि उर्मिला सिंह ने कहा कि अच्छी टीम वही है, जो खेल भावना के साथ मैच में विजय हो. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने सभी टीमों का स्वागत किया. टूर्नामेंट में हजारीबाग प्रक्षेत्र के विभिन्न डीएवी स्कूल से 10 टीमें भाग ले रही हैं. पूल ए में आरा, हजारीबाग, भरेचनगर, गिद्दी व रजरप्पा की टीमें हैं. पूल बी में डीएवी केदला, पतरातू, तोपा, सरिया व घाटोटांड़ की टीमें हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच डीएवी घाटो व सरिया के बीच खेला गया. इसमें घाटोटांड़ की टीम 2-0 से विजयी रही. दूसरा मैच डीएवी भरेचनगर व गिद्दी के बीच खेला गया. इसमें गिद्दी की टीम तीन -एक से विजयी रही. तीसरा मैच डीएवी पतरातू व तोपा के बीच खेला गया. इसमें तोपा की टीम 2-1 से विजयी रही. चौथा मैच डीएवी आरा व हजारीबाग के बीच खेला गया. इसमें आरा की टीम 3-2 से विजयी रही. फाइनल मैच में विजय होनेवाली टीम हजारीबाग प्रक्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी. यह टीम इंटर जोनल और वहां से विजयी होने के बाद नेशनल प्रतियोगिता मे हिस्सा लेगी. मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल हजारीबाग प्रक्षेत्र की निदेशक उर्मिला सिंह, विद्यालय की प्राचार्या किरण यादव, डीएवी केदला के प्राचार्य एनपी यादव, डीएवी तापीन के प्राचार्य एसके मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version