झामुमो ही करेगा समस्याओं का निराकरण
फोटो फाइल : 17 चितरपुर ए बैठक में शामिल कार्यकर्तादुलमी.दुलमी प्रखंड के कारो गांव में शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विनोद बिहारी महतो ने की. संचालन मेघनाथ भोगता ने किया. बैठक में गांवों की समस्याओं पर चर्चा हुई. श्री महतो ने कहा कि गांवों की समस्याओं को झामुमो ही दूर कर […]
फोटो फाइल : 17 चितरपुर ए बैठक में शामिल कार्यकर्तादुलमी.दुलमी प्रखंड के कारो गांव में शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विनोद बिहारी महतो ने की. संचालन मेघनाथ भोगता ने किया. बैठक में गांवों की समस्याओं पर चर्चा हुई. श्री महतो ने कहा कि गांवों की समस्याओं को झामुमो ही दूर कर सकता है. मौके पर प्यारे लाल, धर्मनाथ महतो, बुकूवा गंझू, कालीचरण भोगता, चितन नायक, रंगू गंझू, रमेश भोगता, राजदेव साव, प्रदीप भोगता, महेंद्र भोगता, प्रेमशंकर भोगता, कविता, मुनिया देवी, सोनिया, सोनम, सरिता देवी, रेशमी, संजय, चंद्रदीप, राजीव, बासुदेव भोगता, दशई भोगता आदि उपस्थित थे.