कुल्ही ने दुलमी को पराजित किया
दुलमी.दुलमी प्रखंड द्वारा आयोजित महात्मा गांधी मनरेगा मेला सह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ दिलीप कुमार महतो ने किया. उन्होंने कहा कि काम करने के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. कुल्ही बनाम दुलमी के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें कुल्ही ने दुलमी को 2-1 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा […]
दुलमी.दुलमी प्रखंड द्वारा आयोजित महात्मा गांधी मनरेगा मेला सह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीडीओ दिलीप कुमार महतो ने किया. उन्होंने कहा कि काम करने के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. कुल्ही बनाम दुलमी के बीच फाइनल मैच खेला गया. इसमें कुल्ही ने दुलमी को 2-1 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया. विजेता खिलाडि़यों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया. मौके पर महेश्वर महतो, विनीता देवी, सूर्यनाथ सिंह, चितरंजन दास पटेल, केशव प्रसाद, मो कैसर, प्रताप कुमार, अमित कुमार, धनुषधारी महतो, त्रिभुवन महतो, कलाम, गोपाल, लालमोहन, राजकुमार, कलेंद्र, धोराय, सुनील आदि उपस्थित थे.