प्रबंधन से वार्ता के बाद आज की बंदी वापस
17बीएचयू-10-वार्ता में शामिल अधिकारी व समिति के प्रतिनिधि.कई बिंदुओं पर हुई वार्ता, मांगों पर होनेवाले निर्णय से समिति को अवगत कराया जायेगा.उरीमारी.बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति भुरकुंडा के साथ प्रबंधन ने वार्ता की. वार्ता में प्रबंधन के आग्रह के बाद समिति द्वारा उद्योग व कंपनी हित में 18 अक्तूबर को […]
17बीएचयू-10-वार्ता में शामिल अधिकारी व समिति के प्रतिनिधि.कई बिंदुओं पर हुई वार्ता, मांगों पर होनेवाले निर्णय से समिति को अवगत कराया जायेगा.उरीमारी.बरका-सयाल महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में विस्थापित प्रभावित संघर्ष समिति भुरकुंडा के साथ प्रबंधन ने वार्ता की. वार्ता में प्रबंधन के आग्रह के बाद समिति द्वारा उद्योग व कंपनी हित में 18 अक्तूबर को भुरकुंडा व बलकुदरा आउटसोर्सिंग में डिस्पैच ठप आंदोलन को फिलहाल स्थगित कर दिया गया. वार्ता में पिछले दो सितंबर को सौंपे गये 18 सूत्री मांग पत्र पर चर्चा की गयी. वार्ता में जीएम आइसी मेहता, एसओपी वीएसपी सिन्हा, भुरकुंडा पीओ पीके सिन्हा, केएन रामास्वामी, समिति के गिरधारी गोप, दर्शन गंझू, प्रेम कुमार साहू, सत्यनारायण यादव, जयदेव सिंह, मनोज मुर्मू, सहदेव मांझी, छोटेलाल मुर्मू, महेंद्र बेदिया, विक्रम करमाली, श्रीनाथ करमाली, बबन पांडेय, हरिशंकर चौधरी, अशोक करमाली, अर्जुन करमाली, गणेश बेदिया, बुधन मांझी, राजेंद्र करमाली, अशोक यादव आदि उपस्थित थे.