एसपी से मिला मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल

17आर-बी- एसपी से मिलता मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल.रामगढ़. मांडू प्रखंड के मुखिया का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसपी रंजीत प्रसाद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से कहा कि अपहरण अथवा हत्या के संबंध में अब तक मुखिया नरेश महतो को कुछ पता नहीं चला है. जिससे क्षेत्र में दहशत है. उन्होंने कहा कि पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 11:02 PM

17आर-बी- एसपी से मिलता मुखिया संघ का प्रतिनिधिमंडल.रामगढ़. मांडू प्रखंड के मुखिया का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसपी रंजीत प्रसाद से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से कहा कि अपहरण अथवा हत्या के संबंध में अब तक मुखिया नरेश महतो को कुछ पता नहीं चला है. जिससे क्षेत्र में दहशत है. उन्होंने कहा कि पुलिस को मुखिया संघ हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर है. एसपी श्री प्रसाद ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कुजू पुलिस व मांडू पुलिस को इसका अनुसंधान के लिए घटनास्थल पर रवाना किया. मासिक क्र ाइम मीटिंग को स्थगित किया गया. इसके बाद तत्काल खुद घटनास्थल का निरीक्षण कर कई बिंदुओं पर जांच के लिए पुलिस को निर्देश दिया है. एसपी ने कहा कि नरेश महतो एक फैक्टरी में प्रतिदिन रात 10-11 बजे आते थे. इस बात की जानकारी फैक्टरी प्रबंधन को भी थी. घटना के दिन नरेश के नहीं आने पर भी फैक्टरी प्रबंधन ने कोई जानकारी हासिल करने की कोशिश क्यों नहीं की. इस बिंदुओं से अन्य पहलू पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसपी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि मामले का खुलासा जल्द किया जायेगा. मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष श्याम सिंह, हीरा लाल सिंंह, निरंजन प्रसाद सिंह, बिनोद बिहारी महतो, गिरधारी महतो, रंधीर सिंह, अनिल कुमार सिंह, निर्मल करमाली, महादेव रविदास, तुलेश्वर प्रसाद, हरि कुशवाहा, रंधीर सिंह, डोमन ठाकुर, महादेव रविदास, मोहन मेहता, प्रेमचंद मुंडा मुख्य रूप से उपस्थित थे.