गिद्दी सी में खुला प्रतिष्ठान
17गिद्दी 1- उदघाटन करते अधिकारी.गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी टे्रकर स्टैंड में शुक्रवार को ग्रिल प्रतिष्ठान का उदघाटन गिद्दी सी कोलियरी के अधिकारी अनिल कुमार ने किया. मौके पर दुकान संचालक मुकेश राम ने कहा कि ग्राहकों को सुविधा के लिए दुकान खोला गया है. मौके पर मनुदेव महतो, सुरेंद्र महतो, जीतू मंडल, देवकी महतो, सियाराम साह, […]
17गिद्दी 1- उदघाटन करते अधिकारी.गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी टे्रकर स्टैंड में शुक्रवार को ग्रिल प्रतिष्ठान का उदघाटन गिद्दी सी कोलियरी के अधिकारी अनिल कुमार ने किया. मौके पर दुकान संचालक मुकेश राम ने कहा कि ग्राहकों को सुविधा के लिए दुकान खोला गया है. मौके पर मनुदेव महतो, सुरेंद्र महतो, जीतू मंडल, देवकी महतो, सियाराम साह, जीतेंद्र बेदिया, राजकुमार लाल, जगदीश महतो, चरण मांझी, राजकुमार मिश्रा, मालती, सरिता, राजेश रविदास, आर्यन, रामकेश्वर महली आदि उपस्थित थे.