मुखिया ने जीएम को पत्र लिखा
गिद्दी(हजारीबाग). स्वच्छ भारत अभियान के तहत गिद्दी ख पंचायत की मुखिया प्रेमलता सिन्हा स्वच्छ गिद्दी बनाना चाहती है. मुखिया ने अरगडा महाप्रबंधक को पत्र देकर इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. गिद्दी […]
गिद्दी(हजारीबाग). स्वच्छ भारत अभियान के तहत गिद्दी ख पंचायत की मुखिया प्रेमलता सिन्हा स्वच्छ गिद्दी बनाना चाहती है. मुखिया ने अरगडा महाप्रबंधक को पत्र देकर इस दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. गिद्दी में मजदूर के कई कॉलोनियां है. इन कॉलोनियों के पीछे भाग में गंदगी रखने के लिए डस्टबीन की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन यह ध्वस्त हो चुका है. नालियां जर्जर अवस्था में है, उन पर झाडि़यां उग आयी है. स्वच्छ गिद्दी बनाने के लिए इस दिशा में कार्य करना अब जरूरी है. अरगडा जीएम एसएस अहमद ने मुखिया को आश्वासन दिया है कि इस दिशा में जल्द उचित कदम उठायेंगे.