बाइक चोरी, थाना में रपट
मांडू.चरही निवासी अजय कुमार ने अपनी हीरो होंडा स्पेलेंडर मोटर साइकिल की चोरी हो जाने को लेकर मांडू थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होनें लिखा है कि गत मंगलवार को वह रामगढ़ से चरही लौट रहा था. इसी बीच 20 माइल में सब्जी खरीदने के लिए बाजार में मोटर साइकिल को खड़ा किया […]
मांडू.चरही निवासी अजय कुमार ने अपनी हीरो होंडा स्पेलेंडर मोटर साइकिल की चोरी हो जाने को लेकर मांडू थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में उन्होनें लिखा है कि गत मंगलवार को वह रामगढ़ से चरही लौट रहा था. इसी बीच 20 माइल में सब्जी खरीदने के लिए बाजार में मोटर साइकिल को खड़ा किया था. खरीदारी कर लौटने पर अपना मोटरसाइकिल (जेएच02एम/6093) को गायब पाने पर काफी खोजबीन की. बाइक नहीं मिलने पर अंतत: उसने शनिवार को थाना में आवेदन दिया.