फो…विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन

18बीएचयू-8-प्रदर्शनी देखने जुटे लोग.भुरकुंडा. पावन क्रूस विद्यालय, भुरकुंडा में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कैथोलिक आश्रम विद्यालय के प्राचार्य फादर साजू व प्राचार्या सिस्टर अनुपम ने किया. अतिथियों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों के रचनात्मक क्षमता में विकास होता है. उनमें नयी-नयी तकनीक के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

18बीएचयू-8-प्रदर्शनी देखने जुटे लोग.भुरकुंडा. पावन क्रूस विद्यालय, भुरकुंडा में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन कैथोलिक आश्रम विद्यालय के प्राचार्य फादर साजू व प्राचार्या सिस्टर अनुपम ने किया. अतिथियों ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से बच्चों के रचनात्मक क्षमता में विकास होता है. उनमें नयी-नयी तकनीक के बारे में जानने की रूचि पैदा होती है. मौके पर बच्चों द्वारा प्रदर्शनी को लेकर स्टॉल लगाया गया था. इसमें रॉकेट, मंगल यान, सौर्य मंडल, हुदहुद तूफान, सुनामी, मानव विकास, ताजमहल, सोलर पंप हाउस, लंग कैंसर, एयर क्राफ्ट, जल प्रदूषण, मानव कंकाल आदि से संबंधित मॉडल लगाये गये थे. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक कमरूद्दीन, सरोज, संगीता, अमित, जस्टीन, बासिल, रजनी सिन्हा, इंदू, अमृता, फूलजेंस, मोना आदि का योगदान रहा.