पटेल जयंती मनाने का निर्णय
घाटोटांड़. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूम धाम से मनाने को लेकर शुक्रवार को पटेल जयंती समारोह तैयारी समिति की बैठक हुई. इसमें जयंती समारोह की तैयारी पर गहन विचार विमर्श किया गया . तय किया गया कि 31 अक्तूबर को स्थानीय पटेल चौक स्थित बस पड़ाव में सरदार पटेल की जयंती […]
घाटोटांड़. लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूम धाम से मनाने को लेकर शुक्रवार को पटेल जयंती समारोह तैयारी समिति की बैठक हुई. इसमें जयंती समारोह की तैयारी पर गहन विचार विमर्श किया गया . तय किया गया कि 31 अक्तूबर को स्थानीय पटेल चौक स्थित बस पड़ाव में सरदार पटेल की जयंती समारोह बड़े पैमाने पर मनाया जायेगा . जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री जेपी पटेल होंगे . वहीं विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष शांति सोरेन , पूर्व विधायक खीरू महतो , टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के महाप्रबंधक संजय रजोरिया आदि होंगे. इसकी तैयारी के लिए समिति के सदस्यों को गांव गांव जाकर सरदार पटेल के विचारों को घर घर पहुंचाने की बात कही गयी . बैठक में मुख्य रूप से मुखिया गिरधारी महतो , डॉ सुरेश महतो , नवीन कुमार , मुरारी मोहन तिवारी , निरंजन सिंह , बसंत महतो , लाल देव महतो , मुकेश कुमार , भरत प्रसाद, मेवा लाल महतो , भागीरथ महतो ,प्रेम कुमार आदि शामिल थे . २