ओके….दीपावली मिलन समारोह 26 को

सर्वधर्म समन्वय परिषद की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चारामगढ़. सर्वधर्म समन्वय परिषद के कार्यकारिणी की बैठक सौदागर मुहल्ला स्थित इस्लामिक एकेडमी में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के संयोजक डॉ लियो ए सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को परिषद द्वारा किये गये सर्वधर्म समन्वय के बढ़ावा के लिए किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

सर्वधर्म समन्वय परिषद की बैठक में कई बिंदुओं पर हुई चर्चारामगढ़. सर्वधर्म समन्वय परिषद के कार्यकारिणी की बैठक सौदागर मुहल्ला स्थित इस्लामिक एकेडमी में हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद के संयोजक डॉ लियो ए सिंह ने किया. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को परिषद द्वारा किये गये सर्वधर्म समन्वय के बढ़ावा के लिए किये गये प्रचार-प्रसार की जानकारी दी गयी. साथ ही बैठक मे निर्णय लिया गया कि सर्वधर्म समन्वय के संदेशों को प्रचार-प्रसार किया जायेगा ना कि किसी व्यक्ति का, दीपावली मिलन समारोह सर्वधर्म समन्वय परिषद द्वारा 26 अक्तूबर को आयोजित किया जायेगा, जिसमें सभी धर्मों के व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. सर्वधर्म समन्वय परिषद सिखों के पांच नवंबर को निकलने वाले जुलूस का स्वागत करेगा. बैठक के अंत में जगजीत सिंह सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. बैठक में अबु अहमद सिद्दिकी, बसंत हेतमसरिया, एएन त्रिपाठी, असद बारी, टीसी बॉबी, राजकमल धमीजा, मारिया स्वामी, किशोर हेंब्रम, धनंजय कुमार पांडेय, कमल बगडि़या, ज्याउल हक, अवतार सिंह समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version