बीड़ी शाह बाबा का सालाना उर्स 27 को

18बीएचयू-6-बैठक में उपस्थित लोग.भुरकुंडा. बीड़ी शाह बाबा का 26 वां सालाना उर्स 27 अक्तूबर को मनाया जायेगा. यह निर्णय भुरकुंडा स्थित मजार परिसर में हुई बैठक में लिया गया. बताया गया कि 26 अक्तूबर की सुबह मजार का गुसुल कराने का बाद खादिम ग्यास खान द्वारा चादर चढ़ायी जायेगी. अगले दिन 27 अक्तूबर की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 11:02 PM

18बीएचयू-6-बैठक में उपस्थित लोग.भुरकुंडा. बीड़ी शाह बाबा का 26 वां सालाना उर्स 27 अक्तूबर को मनाया जायेगा. यह निर्णय भुरकुंडा स्थित मजार परिसर में हुई बैठक में लिया गया. बताया गया कि 26 अक्तूबर की सुबह मजार का गुसुल कराने का बाद खादिम ग्यास खान द्वारा चादर चढ़ायी जायेगी. अगले दिन 27 अक्तूबर की सुबह कुरआनख्वानी व मिलाद होगी. शाम चार बजे से आम लोग मजार पर चादरपोशी करेंगे. देर शाम तक लंगर चलेगा. परंपरा के मुताबिक भुरकुंडा थाना परिवार द्वारा सबसे पहले चादर चढ़ायी जायेगी. बैठक में रिजवान खान, सज्जाद अंसारी, शकील अख्तर, असलम खान, बारिक अंसारी, मासूम खान, मो अनवर, शाहिद खान, एहसान खान, एजाज कुरैशी, गुड्डू, सगीरूद्दीन, बबलू, अशरफ, हाजी रमजान अली, नजीम अंसारी, नईम इराकी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version