मासस की बैठकमें बूथ कमेटी कमेटी
फोटो 19गिद्दी1-बैठक में उपस्थित मासस कार्यकर्ता गिद्दी(हजारीबाग).मासस की बैठक रविवार को गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में हुई. इसकी अध्यक्षता सुनील गंझू ने की. बैठक में 71 व 72 बूथ कमेटी का गठन किया गया. पार्टी को मजबूत बनाने पर विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि 20 अक्तूबर को गिद्दी सामुदायिक भवन में बूथ स्तरीय […]
फोटो 19गिद्दी1-बैठक में उपस्थित मासस कार्यकर्ता गिद्दी(हजारीबाग).मासस की बैठक रविवार को गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में हुई. इसकी अध्यक्षता सुनील गंझू ने की. बैठक में 71 व 72 बूथ कमेटी का गठन किया गया. पार्टी को मजबूत बनाने पर विमर्श किया गया. बैठक में बताया गया कि 20 अक्तूबर को गिद्दी सामुदायिक भवन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसे सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में 21 अक्तूबर को रोयांग में धनेश्वर भुईयां व सोधन महतो के शहादत दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सैनाथ गंझू, गौतम बनर्जी, महादेव महली, आशीष करमाली, जीतू ठाकुर, सुनील प्रजापति, सूरज गंझू, अजय महली, सनी गंझू, सुशील कुमार गंझू, अनिल गंझू, लखन गंझू, बिगन गंझू, गोविंद गंझू, लाली प्रजापति, अर्जुन रवानी, मुकेश, दुबराज गंझू आदि उपस्थित थे.