ट्रांसपोर्टरों से वार्ता आज
गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता दौलत महतो ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कोयला ढुलाई में लगे तीन ट्रांसपोर्टरों से 20 अक्तूबर को वार्ता करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि वार्ता में अरगडा महाप्रबंधक व कोलियरी प्रबंधन भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में कहा […]
गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक रविवार को हुई. इसकी अध्यक्षता दौलत महतो ने की. बैठक में सर्वसम्मति से कोयला ढुलाई में लगे तीन ट्रांसपोर्टरों से 20 अक्तूबर को वार्ता करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि वार्ता में अरगडा महाप्रबंधक व कोलियरी प्रबंधन भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में कहा गया कि मजदूरों के हित में ट्रांसपोर्टरों से वार्ता की जायेगी. बैठक में हुकुमनाथ महतो, विनोद महतो, बबिल राईन, प्रेमचंद महतो, तुलसी महतो, लोबिंद करमाली, संजय राम, मो ताज, महा तुरी, महावीर महतो, गणेश महतो, सुरेश महतो, कुलेश्वर राम, जब्बार, साबिर, एनुल, अमरूल हसन, कार्तिक चौधरी, शिवजी बेसरा, मुमताज, असलम, दिनेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, नागेश्वर महतो, खेमनाथ महतो, बिगू अंसारी, कौलेश्वर राम, नेमन यादव, उमेश यादव, भुवनेश्वर राम, बिंदू देवी, लीलावती देवी, मालती देवी, अनिता देवी, संगीता देवी, अरविंद आदि उपस्थित थे.