योगेंद्र समर्थकों ने की बैठक, रणनीति बनायी
19बीएचयू-1-कांग्रेस की बैठक में जुटे लोग.भुरकुंडा.विधायक योगेंद्र साव के समर्थकों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रविवार को भुरकुंडा में बैठक की. इसकी अध्यक्षता कमलेश नारायण शर्मा ने की. संचालन राजकिशोर पांडेय ने किया. बैठक में बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने की रणनीति तैयार की गयी. निर्णय हुआ कि 25 अक्तूबर को […]
19बीएचयू-1-कांग्रेस की बैठक में जुटे लोग.भुरकुंडा.विधायक योगेंद्र साव के समर्थकों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रविवार को भुरकुंडा में बैठक की. इसकी अध्यक्षता कमलेश नारायण शर्मा ने की. संचालन राजकिशोर पांडेय ने किया. बैठक में बड़कागांव विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने की रणनीति तैयार की गयी. निर्णय हुआ कि 25 अक्तूबर को योगेंद्र साव के पक्ष में पतरातू स्थित ब्लॉक मोड़ कार्यालय से चुनावी बिगुल फूंका जायेगा. इस मौके पर विधायक की पत्नी निर्मला देवी व पुत्र सुमित कुमार उपस्थित रहेंगे. वक्ताओं ने कहा कि स्थानीय विधायक को साजिश के तहत चुनाव मैदान से दूर रखने के लिए फंसाने का काम किया गया है. बैठक में संतोष साव, कृष्णा सिंह, इमरान अंसारी, भीम साव, बारीक अंसारी, हरि साव, कमलेश कुमार, अंजन साव, राकेश शर्मा, बसंत साव, रमेश बेदिया, मनोज महतो, मनोज गोसाईं, अवधेश दास, मुनेश्वर बेदिया, अनिल, संजय उरांव, गंगाधर कुशवाहा, विक्कू रजक, जीवन महतो, विक्की करमाली, शमीमा बानो, सरिता देवी, तारा थापा, सुषमा देवी, पार्वती देवी, जितनी देवी, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे.
