बड़कागांव विस में होगा चहुंमुखी विकास
20बीएचयू-3-सभा में जुटे लोग.रसदा में आजसू की सभा.भुरकुंडा.आजसू पार्टी ने सोमवार को रसदा गांव में आम सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मुखिया जितेंद्र मुंडा ने की. संचालन पंसस अशोक करमाली ने किया. आम सभा में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह विस प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी […]
20बीएचयू-3-सभा में जुटे लोग.रसदा में आजसू की सभा.भुरकुंडा.आजसू पार्टी ने सोमवार को रसदा गांव में आम सभा का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मुखिया जितेंद्र मुंडा ने की. संचालन पंसस अशोक करमाली ने किया. आम सभा में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह विस प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करेगी. उन्होंने कहा कि अब तक जितने भी विधायक यहां से जीते हैं, उन लोगों ने हमेशा लोगों को ठगने का काम किया है. जिला अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि बड़कागांव विस क्षेत्र के सभी प्रखंड में कार्यकर्ता मिलन समारोह आयोजित कर उन्हें दिशा-निर्देश दिया जायेगा. सभा में कमलेश सिंह, विंदेश बेदिया, उमेश ठाकुर, सूरजनाथ महतो, पिंटू कुमार, अर्जुन प्रसाद, विनोद ठाकुर, कृष्णा राम, लालू यादव, प्रकाश कुमार, संजय ठाकुर, सिंटू, सतीश करमाली, रामदास गोप, कैलाश, दिनेश, रवि कुमार, विजेंद्र, भोला, अजय, शंकर, राजू, मन्ना मांझी, मोहन, लालचंद्र, सुनील, नरेश राम, अजय कुमार, राजू, राजू गोप आदि उपस्थित थे.