केदला वाशरी का काम बंद कराया
नौकरी व मुआवजा की मांगघाटोटांड़. केदला बसंतपुर वाशरी में ली गयी जमीन के बदले लंबित नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर रैयत परिवार ने सोमवार को केदला बंसतपुर वाशरी का कार्य ठप करा दिया. रैयत परिवार की ओर से निर्मल महतो ने बताया कि उसके परदादा टिका महतो के नाम खाता नंबर 23 प्लॉट […]
नौकरी व मुआवजा की मांगघाटोटांड़. केदला बसंतपुर वाशरी में ली गयी जमीन के बदले लंबित नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर रैयत परिवार ने सोमवार को केदला बंसतपुर वाशरी का कार्य ठप करा दिया. रैयत परिवार की ओर से निर्मल महतो ने बताया कि उसके परदादा टिका महतो के नाम खाता नंबर 23 प्लॉट नंबर 298 में 39 डिसमिल, प्लॉट नंबर 1069 में 34 डिसमिल, प्लॉट नंबर 968 में आठ डिसमिल, प्लॉट नंबर 680 में 35 डिसमिल जमीन पर सीसीएल का केदला वाशरी बना. इसके बदले अभी तक नौकरी व मुआवजा नहीं मिला. काम बंद करवाने में कौशल्या देवी, अरविंद कुमार, सुखलाल महतो आदि शामिल थे.