15 हजार संपत्ति की लूट
मांडू. मांडूडीह स्थित रामनगर (मलियागढ़ा) में नेमचंद साव के आवास से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बंदूक का भय दिखा कर करीब 15 हजार संपत्ति लूट ली. भुक्तभोगी ने मांडू थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात अज्ञात चोर धोखे से दरवाजा खुलवा कर बंदूक का भय […]
मांडू. मांडूडीह स्थित रामनगर (मलियागढ़ा) में नेमचंद साव के आवास से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बंदूक का भय दिखा कर करीब 15 हजार संपत्ति लूट ली. भुक्तभोगी ने मांडू थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात अज्ञात चोर धोखे से दरवाजा खुलवा कर बंदूक का भय दिखा कर घर में रखे अटैची व बक्से को लेकर फरार हो गये. मकान मालिक ने बताया कि अटैची में सात हजार नकद रुपये, चालीस ग्राम पायल, एक नोकिया मोबाइल व कपड़े थे.