मोबाइल खरीदा, इनाम में मिला टीवी
20बीएचयू-11-विजेता को टीवी देते कंपनी अधिकारी.भुरकुंडा.सैमसंग मोबाइल कंपनी द्वारा 14-31 अक्तूबर तक सैमसंग खरीदो, एलइडी टीवी जीतो लक्की ड्रा का आयोजन किया गया है. भुरकुंडा कोयलांचल के अरुण टेलीकॉम में सौंदा बस्ती के प्रशांत कुमार ने सैमसंग स्मार्ट फोन खरीदा. लक्की ड्रा निकाला. इसमें उन्हें एलइडी टीवी निकला. एरिया सेल्स ऑफिस अमित बहादुर ने उन्हें […]
20बीएचयू-11-विजेता को टीवी देते कंपनी अधिकारी.भुरकुंडा.सैमसंग मोबाइल कंपनी द्वारा 14-31 अक्तूबर तक सैमसंग खरीदो, एलइडी टीवी जीतो लक्की ड्रा का आयोजन किया गया है. भुरकुंडा कोयलांचल के अरुण टेलीकॉम में सौंदा बस्ती के प्रशांत कुमार ने सैमसंग स्मार्ट फोन खरीदा. लक्की ड्रा निकाला. इसमें उन्हें एलइडी टीवी निकला. एरिया सेल्स ऑफिस अमित बहादुर ने उन्हें पुरस्कार दिया. अरुण टेलीकॉम के संचालक आनंद अग्रवाल ने बताया कि लक्की ड्रा से सैमसंग मोबाइल की बिक्री में तेजी आयी है. मौके पर गोलक रंजन, मुकेश सिंह, रतन कुमार, अभिषेक, मनोज, मनीष, पंकज आदि उपस्थित थे.