सैमसंग प्लाजा में खरीद पर निश्चित उपहार
20बीएचयू-8-त्योहार को लेकर सजा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, बिरसा चौक भुरकुंडा.भुरकुंडा.धनतेरस व दीपावली के मौके पर भुरकुंडा कोयलांचल का इकलौता पूजा एजेंसी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा शोरूम, बिरसा चौक भुरकुंडा ने सैमसंग समेत अन्य कंपनियों के विभिन्न उत्पादों के साथ ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. यहां सैमसंग, एजली, वीडियोकॉन, सोनी, नोकिया, केनस्टार आदि […]
20बीएचयू-8-त्योहार को लेकर सजा सैमसंग स्मार्ट प्लाजा, बिरसा चौक भुरकुंडा.भुरकुंडा.धनतेरस व दीपावली के मौके पर भुरकुंडा कोयलांचल का इकलौता पूजा एजेंसी सैमसंग स्मार्ट प्लाजा शोरूम, बिरसा चौक भुरकुंडा ने सैमसंग समेत अन्य कंपनियों के विभिन्न उत्पादों के साथ ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर की घोषणा की है. यहां सैमसंग, एजली, वीडियोकॉन, सोनी, नोकिया, केनस्टार आदि कंपनियों के उत्पाद ग्राहकों के लिए रखे गये हैं. इनमें एलइडी टीवी, थ्री डी टीवी, होम थियेटर, लैपटॉप, म्यूजिक सिस्टम, एसी, रेफ्रीजरेटर, माइक्रोवेव ओवेन, मोबाइल, टैब, कैमरा, एसी, डीवीडी, कूलर आदि खरीद सकते हैं. शोरूम संचालक ने बताया कि 40 इंच की एलइडी की खरीद पर होम थियेटर, 32 इंच पर मोबाइल, 28 व 24 इंच पर पेन ड्राइव उपहार दिया जा रहा है. त्योहार को लेकर इस वातानुकूलित शोरूम को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. शोरूम के संचालक कुलदीप प्रसाद ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेंगे. होम डिलिवरी की सुविधा भी दी जा रही है.