सड़क जाम के कारण हो रही है परेशानी

20बीएचयू-7-बिरसा चौक मार्ग पर लगा जाम.भदानीनगर.भुरकुंडा बिरसा चौक से लक्ष्मी टॉकीज रोड तक सड़क जाम अब आम हो गया है. प्रतिदिन उक्त पथ पर जाम की स्थिति बनी रहती है. खास कर दोपहर के बाद स्थिति और भी विकट हो जाती है. जाम के कारण लोगों में तू-तू-मैं-मैं के साथ गाली-गलौज स्थिति अक्सर होते रहती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 11:03 PM

20बीएचयू-7-बिरसा चौक मार्ग पर लगा जाम.भदानीनगर.भुरकुंडा बिरसा चौक से लक्ष्मी टॉकीज रोड तक सड़क जाम अब आम हो गया है. प्रतिदिन उक्त पथ पर जाम की स्थिति बनी रहती है. खास कर दोपहर के बाद स्थिति और भी विकट हो जाती है. जाम के कारण लोगों में तू-तू-मैं-मैं के साथ गाली-गलौज स्थिति अक्सर होते रहती है. कभी-कभी तो लोग आपस में उलझ कर मारपीट तक कर लेते हैं. एक बार जाम लगने के बाद वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. उस वक्त स्कूली बच्चे परेशान नजर आते हैं. अगर जाम की स्थिति पर अंकुश नहीं लगा, तो कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. जाम की स्थिति का सबसे बड़ा कारण सड़क का संकीर्ण होना है. इसके अलावा सड़क के किनारे के दुकानदारों द्वारा अपनी-अपनी दुकानों को आगे भी दुकान सजाना एक बड़ी वजह है. रांची-रामगढ़ जाने वाहन फोरलेन सड़क को पकड़ने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से दोपहर के बाद जाम से निजात दिलाने के लिए उक्त पथ पर पुलिस को तैनात करने की मांग की है.